The family slept on the roof at night, suddenly the entire roof fell down, all eight people buried in the rubble
Eight people were injured when the roof of a house collapsed late on Friday night in Bajaul village under Wazirganj police station area of Gaya district, including women and children, actually the house belongs to Nagendra Singh, the incident happened when all the members of the house were on the roof. But he was sleeping.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घर की छत अचानक गिर जाने से उस पर सोये सभी लोग उसके मलबे के साथ जमींदोज हो गये, मकान की छत गिरने की आवाज़ इतनी तेज थी की आसपास की ग्रामीण जग गए और घर तक पहुंचे, ग्रामीणों ने देखा की सभी लोग इसमें दबे हुए हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए सभी को मलबे से बाहर निकाला उसमें एक महिला और बच्चे सहित कुल आठ लोग दबे थे, सभी को वजीरगंज सीएससी लाकर भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
वही घटना में एक महिला और तीन बच्चों की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है, अन्य चार की हालत सामान्य थी, जिसे सीएससी से इलाज की प्रक्रिया पूरी करके घर वापस भेज दिया गया है।
वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में यही बात चर्चा में है की देवी की कृपा थी की सभी लोग छत के ऊपर सोए थे, जिससे वह घायल होकर बाल बाल बच गए, अगर घर के अंदर सोए होते और छत गिरा होता तो सभी आठ लोगों की मौत हो सकती थी।