Bihar: बिहार राज्य सरकार ने आश्रितों को मिलने वाली अनुकंपा की नौकरी देने की नियमों में बड़ा बदलाव किया है, राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में यह प्रावधान कर दिया गया है की अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है और उनमें से किसी एक की मौत हो जाती है, तो फिर भी उनके आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी मिल सकेगी।
Compassionate benefit will be available even if the spouse of a deceased government servant is a pensioner in the state
The Bihar State Government has made a big change in the rules for giving compassionate jobs to the dependents, in the notification issued by the General Administration of the State Government, a provision has been made that if both the husband and wife are in government service and one of them In case of death of any one, his dependents will still be able to get a job on compassionate grounds.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- चूल्हे के चिंगारी से 3 घरों में लगी आग रूपए पैसे सहित सब कुछ जला
- ई रिक्शा के नीचे दबकर महिला हुई घायल इलाज जारी
हालांकि इसमें एक शर्त भी जोड़ी गई है, शर्त यह है की पति पत्नी में से जो भी जीवित बचा है वह सरकारी सेवा में रिटायर हो चुका हो या पेंशनर हो तभी उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलेगा, हालांकि उसके लिए अनुकंपा की दूसरी शर्तों का पालन करना भी जरूरी होगा।
Although a condition has also been added to this, the condition is that whoever is surviving from the husband and wife, has retired in government service or is a pensioner, then only they will get the benefit of compassionate appointment, although for him other conditions of compassion will be followed. It will also be necessary to do
- करीब 9 करोड़ का हाइड्रोपोनिक व चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार
- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव एवं प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना
बताते चले की बिहार सरकार ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के लिए 1991 में नियमावली बनाई थी बिहार सरकार की ओर से 5 अक्टूबर 1991 को जारी अधिसूचना में कहा गया था कि पति पत्नी दोनों की सेवा में हो और उनमें से एक की मौत हो जाए तो फिर उनके आश्रितो को अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दी जाएगी, लेकिन सरकार ने अब इस प्रावधान में बड़ा फेरबदल किया है, सरकार ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के मामले में नए आदेश निकाला है, अब राज्य में मृत सरकारी सेवक के पति या पत्नी के पेंशनर होने पर भी आश्रितों को अनुकंपा का लाभ मिलेगा।
Let us tell you that the Bihar government had made rules in 1991 for giving jobs on compassionate grounds. Then their dependents will not be given jobs on compassionate grounds, but the government has now made a major reshuffle in this provision, the government has taken out a new order in the matter of giving jobs on compassionate grounds, now the husband of the deceased government servant in the state Or even if the wife is a pensioner, the dependents will get the benefit of compassion.