Homeपटनाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कुल 37 अंचल अधिकारियों एवं बंदोबस्त...

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कुल 37 अंचल अधिकारियों एवं बंदोबस्त अधिकारियों का किया तबादला

Revenue and Land Reforms Department transferred 37 circle officers and settlement officers

The Revenue and Land Reforms Department of the Government of Bihar has transferred circle officers as well as settlement officers and other officials in many districts, the department has also issued a notification related to the transfer, according to which 37 officers have been transferred. Out of which six officers of Samastipur have been transferred along with the officers of other districts.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कई जिलों में अंचल अधिकारियों के साथ-साथ बंदोबस्त पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों का तबादला किया है, विभाग ने तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है, इसके मुताबिक कुल 37 अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें से समस्तीपुर के छह अधिकारियों का तबादला के साथ अन्य जिलों के के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

पटना जिले के कुल छह अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें सोहन राम को प्रभारी अंचल अधिकारी चेहरा कला वैशाली से प्रभारी अंचल अधिकारी बक्सर राजपुर बनाया गया है, पंकज कुमार प्रभारी अंचल अधिकारी मुजफ्फरपुर सरैया को प्रभारी अंचल अधिकारी कुदरा कैमूर, रमन कुमार प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कटिहार को प्रभारी अंचल अधिकारी मधुबनी खुटौना, बासुकीनाथ श्रीवास्तव प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमुई से प्रभारी अंचल अधिकारी भोजपुर शाहपुर, राजकुमार प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कटिहार को प्रभारी अंचल अधिकारी भोजपुर आरा सदर, वही कन्हैया लाल प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बेगूसराय को प्रभारी अंचल अधिकारी पटना बिहटा बनाया गया है।

भास्कर कुमार मंडल प्रभारी को पूर्वी चंपारण तरिकौलिया को प्रभारी अंचल अधिकारी पटना अथमलगोला, अमृत राज बंधु प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी लखीसराय को प्रभारी अंचल अधिकारी पटना दानापुर, शिव कुमार शर्मा प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुंगेर को प्रभारी अंचल अधिकारी पटना विक्रम, विजय कुमार राय प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शिवहर को प्रभारी अंचल अधिकारी पूर्वी चंपारण कल्याणपुर, शिवाजी सिंह प्रभारी अंचल अधिकारी पटना बाढ़ को प्रभारी अंचल अधिकारी मोतीहारी सदर पूर्वी चंपारण बनाया गया है, साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने वर्तमान पद पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments