Homeबिहारराजभवन के राजेंद्र मंडप में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को...

राजभवन के राजेंद्र मंडप में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

Bihar: बिहार में महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई हालांकि इस समय 11:30 से 5 मिनट विलंब के समारोह करीब 52 मिनट चला 6 बार में सभी 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई पांच बार पांच-पांच जबकि अंतिम बार छः ने मंत्री पद की शपथ ली, महागठबंधन में शामिल हर दल ने इस समीकरण पर पूरा ध्यान दिया है की किसी की भी उपेक्षा ना की जाए, यही नहीं अपनी टीम बनाने में भी राजनीतिक जमीन को भी नहीं भूले, मंत्रियो के चयन में सभी सहयोगी दलों का सम्मिलित प्रयास रहा है कि नई टीम में उन सब की सामूहिक सहभागिता दिखे। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पद एवं गोपनीयता की शपथ

जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, राजद के आलोक कुमार मेहता, तेज प्रताप यादव, कांग्रेस के मो. आफाक आलम में सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली, दूसरी बार में जदयू के अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिंह तो राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव और रामानंद यादव ने शपथ ली, तीसरी बार मदन सहनी, संजय झा, राजद के कुमार सर्वजीत, ललित यादव और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन की शपथ की बारी आई, चौथे क्रम में जिन पांच मंत्रियों ने शपथ किया उनमें जदयू से शीला कुमारी, सुनील कुमार, राजद के समीर कुमार महासेठ और चंद्रशेखर तथा निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल थे, पांचवी समूह के रूप में राजद की अनीता देवी, सुधाकर सिंह, जितेंद्र कुमार राय, जदयू के जयंत राज और जमा खान मंत्री पद का शपथ ग्रहण किया और सबसे अंत में कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम, राजद के कार्तिक कुमार, मो. शाहनवाज, शमीम अहमद, सुरेन्द्र राम और मो. इसराइल मंसूरी को शपथ दिलाई गई।

पद एवं गोपनीयता की शपथ

जदयू ने अपने 12 मंत्रियों के चयन में कोई विशेष फार्मूला नहीं लगाया है उसने तमाम पुराने चेहरे को फिर से मौका दिया है लेकिन पिछली बार ही मंत्रियों के चयन में पार्टी ने सभी गणित को ध्यान में रखा था उसके चयन में किसी क्षेत्र की उपेक्षा नहीं की गयी है, उसमें सीमांचल-कोसी से लेकर शाहाबाद-मगध, सारण सबका समुचित प्रतिनिधित्व दिख रहा है, ‌राजद ने अपने मंत्रियों के चयन में हर पहलू का खास ध्यान रखा है उसमें हर मोर्चे पर फुंक-फुंक कदम रखा है हर क्षेत्र पर समुचित प्रतिनिधित्व दिखे इस बात का खास ध्यान रखा है, राजद की नई टीम में मिथिलांचल और मगध से चार-चार मंत्री शामिल है जबकि सारण से दो, शाहाबाद व तिरहुत से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं, इसके अलावा सीमांचल-कोसी से एक-एक मंत्री इस टीम का हिस्सा बने हैं, कांग्रेस और हम ने अपनी राजनीतिक जमीन को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों का चयन किया है कांग्रेस ने सीमांचल और शाहाबाद से एक-एक मंत्री बनाए हैं, जबकि हम ने मगध क्षेत्र को प्राथमिकता दी है।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments