Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताते चलें कि इन दिनों प्रशांत किशोर बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले कदम के तौर पर देखा जा रहे हैं, प्रशांति किशोर ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जदयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए बीजेपी के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है, हालांकि इस बारे में हरिवंश ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया लेकिन उनकी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए जोर दिया कि नीतीश कुमार फिर कभी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे।
आगे राजनीति रणनीतिकार ने कहा कि जो लोग सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं यह जानकर चकित हो जायगे कि उन्होंने बीजेपी के साथ रास्ता खुला रखा है वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी के जरिये बीजेपी के संपर्क में हैं, उन्होंने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, जबकि जदयू बीजेपी से अलग हो गई है।
लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जब भी ऐसी कोई परिस्थिति आती है, तो वह बीजेपी की ओर वापस जा सकते हैं और उसके साथ काम कर सकते हैं, हालांकि जदयू ने इसे खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया है वही पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह अपने जीवन में फिर कभी बीजेपी के हाथ नहीं मिलाएंगे हम उनके दावे का खंडन करते हैं नीतीश कुमार 50 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं प्रशांत किशोर 6 महीने से हैं किशोर ने भ्रम फैलाने के लिए इस प्रकार की भ्रामक टिप्पणी की है।