Saturday, April 5, 2025
Homeपटनाराजद 1अक्टूबर से स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ करेगा आंदोलन

राजद 1अक्टूबर से स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ करेगा आंदोलन

Bihar: पटना,  बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर के कारण अधिक बिजली बिल आने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वही इस बिच विरोधी दल राजद के द्वारा बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ 1अक्टूबर से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया गया है। इसका एलान बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव के द्वारा किया गया है। राजद नेताओं ने कहा की स्मार्ट बिजली मीटर से आम नागरिक परेशान हैं और सरकार द्वारा सुनियोजित लूट मचाई जा रही हैस्मार्ट मीटर जनहित के विरुद्ध है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा कहा गया कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है। गरीब आम उपभोक्ता इससे परेशान है। जिसे देखते हुए राजद पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि 1 अक्टूबर से जनता के मुद्दे को लेकर राजद आंदोलन करेगा। गांव हो या शहर हर जगह एक-एक आदमी इससे त्रस्त है। वही शक्ति सिंह ने आरोप लगाया कि अन्य प्रदेशो के मुकाबले बिहार मे तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायत बढ़ी जा रही है। यहां तक कि इस स्मार्ट मीटर के खेल में विभाग द्वारा करोड़ों रूपये की रिश्वत तक वसूली जा रही है।

उन्होंने कहा कि अकेले बिहार मे जितना स्मार्ट मीटर लगे है उतने पूरे देश में नहीं लगे। बिहार में 32 लाख स्मार्ट मीटर लगे है जो पूरे देश के अनुपात मे काफी अधिक है। अभी 1.72 करोड़ स्मार्ट मीटर बिहार में लगाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है जिससे जनता और ज्यादा परेशान होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से 30-40% अधिक रीडिंग आ रही है। दोनों नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर हटाओ आंदोलन हर प्रखंड में चलेगा। वही उन्होंने तेजस्वी यादव की बातों को दोहराते हुए कहा की यदि राजद की सरकार बिहार में बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments