Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लालू प्रसाद यादव ऐसे समय बिहार आए हैं जब जातिगत जनगणना को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है वहीं राजद में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा, लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन की खबर सुनते ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी, भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर तैनात पुलिस उन्हें संभाल नहीं सके भीड़ अनियंत्रित हो गई, इसे देखते हुए लालू यादव की बेटी मीसा भारती अलग गाड़ी से राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हो गईं और लालू यादव अलग गाड़ी से बेटे तेजप्रताप यादव के साथ 10 सर्कुलर रोड के लिए रवाना हुए।
पटना हवाई अड्डे पर राजद नेता कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी हर कोई लालू प्रसाद यादव की एक झलक पाना चाहता था भीड़ इतनी हो गई थी कि पुलिस का संभालना मुश्किल हो गया इस दौरान लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि बिहार में आज नहीं तो कल हमारी सरकार बनेगी राज्यसभा के उम्मीदवार और नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर भारती ने कहा कि जब वह पर्चा दाखिल करेंगी तो इस बारे में जानकारी देंगी, वहीं जातिगत जनगणना पर मीसा भारती ने कहा कि वह पिता संग अभी पटना आई हैं, इस पर बहुत जल्द जानकारी दी जाएगी।