Homeमधुबनीराजद सांसद डॉ फैयाज अहमद के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

राजद सांसद डॉ फैयाज अहमद के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सदस्य राजद सांसद डॉ फैयाज अहमद के ठिकानों पर बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की सुबह करीब 6:30 बजे सीबीआई की टीम मधुबनी शहर के स्टेडियम रोड स्थित उनके आवास पर पहुंची साथ में ईडी की टीम होने की बात भी कही जा रही है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

सीबीआई की टीम के पहुंचते ही स्टेडियम रोड स्थित डॉ फैयाज के आवास को चारों तरफ करीब तीन दर्जन सीआरपीएफ जवानों ने घेराबंदी कर दी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया, बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉ फैयाज मधुबनी में अपने आवास पर मौजूद थे सीबीआई की छापेमारी टीम में करीब एक दर्जन अधिकारी के शामिल होने की सूचना है जिसमें 3 महिला अधिकारी बताई जा रही है। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]

आवास के साथ ही डॉ फैयाज के मधुबनी में मेडिकल कॉलेज पर भी छापेमारी की गई छापेमारी किस मामले में की गई है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है सूत्रों का कहना है कि रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में यह कार्रवाई चल रही लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है वही डॉ फैयाज के आवास पर सीबीआई टीम के स्थानीय राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया उनके आवास के निकट कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई इस कार्रवाई की राजद कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है और सीबीआई वापस जाओ, ईडी वापस जाओ के नारे लगाते रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

दरअसल डॉ फैयाज अहमद का राजनीतिक सफर वर्ष 2005 में शुरू हुआ था पहली बार जदयू के टिकट पर बिस्फी से विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन सफल नहीं हो सके इसके बाद वर्ष 2010 में बिस्फी विधानसभा से राजद के टिकट पर पहली बार विधायक बने 2015 में लगातार दूसरी बार विधायक रूप में निर्वाचित हुए इस चुनाव में जिले के सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार रहे, 2020 के विधानसभा चुनाव में वे अपनी सीट बचाने में असफल रहे और भाजपा उम्मीदवार हरी भूषण ठाकुर बचौल से पराजित हो गए चुनाव हारने के बाद भी राजद के सभी गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे इस वर्ष उन्हें पार्टी ने राज्यसभा का सदस्य बनाया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

बताते चलें कि डॉ फैयाज अहमद की पहचान एक शिक्षाविद के रूप में भी है, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वे आजीवन सीनेट सदस्य होने के अलावा यहां की सिंडिकेट में वर्ष 2012 से गैर-शिक्षक कोटि से निर्वाचित सदस्य हैं, इसके अलावा मधुबनी में इनका मेडिकल कॉलेज, बीएड कॉलेज एवं स्कूल संचालित है, राज्यसभा सदस्य डॉ फैयाज अहमद करीब 12 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान उनके कुल दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 41 लाख 60 हजार 198 रुपए की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 95 लाख 72 हजार 294 रुपये की चल संपत्ति दर्शाई गई है, वही इनके नाम पर दो करोड़. 71 लाख सात हजार तीन सौ रुपये एवं उनकी पत्नी के नाम पर छह करोड़ 60 लाख 14 हजार की अचल संपत्ति भी है, इनका मधुबनी के अलावा पटना और दिल्ली में भी आवास और वाणिज्यिक भवन है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments