Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस राजद विधायक के खिलाफ लगातार वारंट के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस को भरोसा था की न्यायालय सोमवार को विधायक के गिरफ्तारी का वारंट निर्गत कर देगा। किन्तु एक अधिवक्ता के निधन के कारण सोमवार को न्यायालय का कामकाज प्रभावित रहा। जिस कारण संभवत विधायक के खिलाफ पुलिस को न्यायालय से वारंट नहीं मिल पाया। वहीं राजद विधायक के खिलाफ दर्ज इस मामले को एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बायसी थाना में दर्ज इस मामले में पुलिस ने नामजद राजद विधायक समेत सभी छह आरोपितों के खिलाफ वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है।
साथ ही प्राथमिकी में आरंभिक जांच के आधार पर अपहरण की धारा भी जुट गई है। पीटकर हाथ-पैर तोड़े जाने के कारण जदयू नेता अब भी अस्पताल में इलाजरत है। दर्ज प्राथमिकी में जदयू नेता ने यह आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम विधायक के कहने पर कुछ समर्थकों ने उन्हें बैरिया बाजार से अगवा कर आवास पर ले गए और घर में बंधक बनाकर बेंत व बाइक के साकर से जमकर पिटाई की। इसमें उनका हाथ व पैर की हड्डी टूट गई। पानी मांगने पर आरोपितों ने पेशाब पिला दिया।