RJD National Vice President Shivanand Tiwari gave a big statement saying Tej Pratap Yadav is no longer in RJD
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हाजीपुर दौरे पर गए आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां की तेज प्रताप यादव अब आरजेडी में नहीं है उन्होंने खुद ही अपने आप को पार्टी से अलग कर लिया है लिहाजा उन्हें अब निष्कासित करने की कोई जरूरत नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने कहा की तेज प्रताप यादव को पार्टी का सिंबल के इस्तेमाल से भी रोका गया है।
उन्होंने कहा की तेज प्रताप पार्टी में कहां है, उन्होंने नया संगठन भी बनाया है वह पार्टी में नहीं है निष्कासित करने का क्या सवाल है वह तो अपने आप निष्कासित हो चुके हैं, उन्होंने जो संगठन बनाया है उसमें तो उन्होंने लालटेन का सिंबल लगाया था, तो पार्टी ने उनको कह दिया कि लालटेन नहीं लगा सकते, उन्होंने खुद कुबूल किया कि हमको मना कर दिया गया है।
इस दौरान उन्होंने लोजपा भी हुई टूट पर कहा की रामविलास पासवान के असली वारिस तो चिराग पासवान ही है केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस को गलतफहमी हो गई है की लोजपा उनकी है जबकि लोजपा के कार्यकर्ता और समर्थक सभी चिराग को ही अपना नेता मानते हैं।
वही बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच शुरू हुई तकरार में उन्होंने कहा है की, पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की 70 सीटों पर कांग्रेस लड़ी क्या हुआ उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस ने अखिलेश को डुबाया बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य में कांग्रेस ड्राइविंग सीट चाहती है।