Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राजद कार्यालय में पहले राज्य संसदीय बोर्ड और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, बैठक में राजद के राज्यसभा से संभावित नामों पर चर्चा की गई इसमें राबड़ी देवी, मीशा भारती, तेज प्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्धकी, शिवानंद तिवारी, कांति सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे, इस बैठक में राज्य के 2 बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी, यह दोनों नेता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव है जानकारी यह है कि जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय से निकल गए और बैठक में शामिल नहीं हुए।
संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने पहुंचे तेजप्रताप यादव कि नाम के खूब नारे लगाए गए राजद कार्यालय पहुंचने पर छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने खूब नारा लगाया इस दौरान राजद कार्यालय में तेज प्रताप यादव का जोश भी देखने लायक था, बैठक के बाद राजद संसदीय बोर्ड के सचिव अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा हुई और सभा ने अंतिम रूप में फैसला लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया इसलिए लालू प्रसाद ही अंतिम रूप से राज्यसभा के लिए 2 नामों पर फैसला लेंगे।
इस दौरान जब अब्दुल बारी सिद्दीकी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, वहीं जब राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से यह सवाल किया गया तो उन्होंने नो कमेंट कहा, संसदीय बोर्ड की बैठक और उसके बाद की स्थिति के बारे में आम कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं सभी को लग रहा है कि राजद के अंदर का अंतर्कलह सतह पर आ गया है कुछ के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि तेजस्वी यादव की ताकत को चुनौती देने की कोशिश तो नहीं हो रही।