Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”76″ order=”desc”]
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर के हर व्यक्ति को 135 लीटर जल प्रतिदिन दिया जाएगा, 2019 में ऑल पार्टी की मीटिंग बुलाकर 9 घंटे तक चली वार्तालाप में जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की गई थी, उसी क्रम में गंगाजल को राजगीर लाने का प्लान तैयार हुआ था, गया में कैबिनेट मीटिंग में गंगा जल योजना को पारित किया गया था जिसके उपरांत 3 साल से कम समय में हाथीदह से गंगा जी का पानी नवादा के लाया गया जहां से आज राजगीर वासियों के लिए पानी उपलब्ध करा दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]
सोमवार यानि 28 नवम्बर से गया और बोधगया दोनों लोगों के लिए गंगा जी के पानी मिलना शुरू हो जाएगा, गंगा जी के पानी सिर्फ राजगीर के घर में ही नहीं बल्कि होटल, इंस्टिट्यूट एवं अलग-अलग केंद्र में भी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री जरासंध अखाड़ा के पास जरासंध स्मारक बनाने की भी घोषणा की, अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने राजगीर में बनाए गए नेचर सफारी, जू सफारी, घोड़ा कटोरा, गुरुनानक कुंड, मखदूम कुंड, वेणु वन, पांडू पोखर, नालंदा विश्वविद्यालय, पीटीसी एवं इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का जिक्र किया और कहा कि राजगीर में हर एक चीज का विकास किया गया है ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]