Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय चैनपुर में रवि महा अभियान महोत्सव 2021-22 के तहत कृषकों को फसल उत्पादन एवं वितरण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य कृषि विभाग के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मौके पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह सहित अन्य कृषि सलाहकार उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आयोजित रवि महा अभियान महोत्सव के दौरान गेहूं, दलहन, एवं तेलहन की फसलों का उत्पादन एवं वितरण से संबंधित प्रशिक्षण कृषि वैज्ञानिक के द्वारा दिया गया। मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिक के द्वारा पर्यावरण अनुकूल खेती के गुर बताए गए, किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि अभी रवि फसल की बुवाई प्रारंभ होने वाली है।
- आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त अभियंता के घर पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी
जिसमें किसानों को गेहूं, चना, सरसों, मसूर, राई आदि फसलों का वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर फसलों को सिंचाई की कम जरूरत होती है, जिस कारण लागत भी काम आती है, जिससे पानी का बचाव भी होता है, कम लागत आने से किसानों को अच्छी आमदनी होती है। मौके पर मौजूद कृषक भाइयों को कृषि विभाग के द्वारा रवि फसल बुवाई एवं प्रबंधन से संबंधित पुस्तकें भी सभी को वितरण की गई।
- ड्रग्स के ओवरडोज से यूपी के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जाँच में जुटी पुलिस
- दुकान का शटर तोड़ चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
मौके पर मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह के द्वारा बताया गया कि रवि फसल बुवाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के बीज जैसे मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, मिनी किट बीज योजना, प्रत्यक्षण आदि, सभी योजनाओं के बीज प्रखंड कृषि कार्यालय में उपलब्ध है, मगर बीज लेने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन जरूरी है, तभी किसी भी योजना के तहत वितरण किए जाने वाले बीज किसानों को उपलब्ध हो पाएंगे।
- बकरी चराने गई 3 बच्चियों की ताल में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम
- पुलिस ने 47.50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
जिन किसानों को भी मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत बीज प्राप्त करना है, वह बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे तभी उन्हें बीज उपलब्ध हो पाएगा, जिन किसानों के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा, उन्हें योजना के तहत बीज उपलब्ध नहीं करवाया जाएंगे, उक्त प्रशिक्षण के दौरान काफी संख्या में कृषक मौजूद रहे।