Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार कृषि विभाग के माध्यम से रवि महाअभियान 2024 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश, कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह, जिला कृषि सहायक अरुण पांडे एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार ने संयुक्त से किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जानकारी दी, उनके द्वारा बताया गया फसल अवशेष प्रबंधन कृषि क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण है, राज्य सरकार के द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कई उपकरण अनुदान पर दिए जा रहे हैं, एवं किसानों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि खेतों की उर्वरता बरकरार रहे।
खेतों में फसल अवशेष जला देने के कारण 100% नेत्रजन, 25% फास्फोरस, 20% पोटाश एवं 60% सल्फर का नुकसान होता है, इसके साथ ही मानव स्वास्थ्य पर भी इसका अत्यधिक दुष्प्रभाव है, जिसमें अस्थमा, दमा जैसे सांस से संबंधित बीमारियां फसल अवशेष जलाने के कारण बढ़ गई है, फसल जलाने से सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रॉक्साइड के कारण आंखों में जलन, चर्म रोग की शिकायत आदि में भी काफी वृद्धि हुई है, हाल के वर्षों में फसल अवशेष जलाने के वजह से कैंसर जैसी बीमारियों के मरीजों की भी संख्या में भी वृद्धि हुई है, इन्हीं सब कारणों से राज्य सरकार के द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाने पर कड़े नियम बनाए गए हैं, किसान भूलकर भी अपने खेतों में फसल अवशेष को ना जलाएं।
वहीं मौके पर मौजूद किसान सलाहकारों के द्वारा तकनीकी विधि से खेती, बीज की गुणवत्ता आदि के विषय में जानकारी दी गई, इसके साथ ही वर्तमान समय में सरकार के माध्यम से कृषि विभाग में अनुदानित दर पर वितरण हो रही बीजों पर मिलने वाले अनुदान के विषय में विस्तार से बताया गया, मौके पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष किसान मौजूद रहे, संबंधित किसानों के बीच एक फोल्डर का भी वितरण किया गया उक्त फोल्डर में मौजूद पुस्तकों में फसल अवशेष प्रबंधन एवं वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी विस्तार से दी गई है, मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप मौर्य, कृषि सलाहकार संजय सिंह, रजनीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार कृषि सलाहकार प्रवीण कुमार अमित कुमार सिंह एवं सुरेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।