Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरहरा में रविदास जयंती की चंदा मांगने के द्वारा उत्पन्न हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, घायल व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार पिता भुलई राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए घायल अरविंद कुमार ने बताया रविदास जयंती को लेकर गांव में चंदा वसूली का कार्य किया जा रहा है, मंगलवार की सुबह गांव के ही संतोष राम के दरवाजे पर पहुंचकर जब चंदा मांगा गया तो अचानक से वहां पर मौजूद, अशोक राम संतोष राम एवं दोनों की पत्नी और शिवजी राम, रंजीत राम के द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट की जाने लगी, यह भगाने का प्रयास किए मगर लोगों के द्वारा घेर कर काफी पीटा गया, जिसमें इन्हें काफी चोटें आई है, जहां से यह चैनपुर थाना पहुंचे इसके बाद थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में मामले में कार्रवाई की जाएगी।