Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा रघुवीर गढ़ मार्ग में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक पिकअप को 18 बोरा जन वितरण प्रणाली के चावल के साथ जब्त कर लिया गया है, मौके पर से चालक को हिरासत में लेते हुए थाने लाकर पूछताछ की कार्रवाई चल रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि हाटा रघुवीर गढ़ मार्ग से होते हुए रघुवीर गढ़ के निवासी सुदर्शन मौर्या पिता राजवंश मौर्या के द्वारा एक पिकअप जन वितरण प्रणाली का चावल चोरी से ले जाया जा रहा है, सूचना पर तत्काल चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा छापेमारी करते हुए पिकअप को पकड़ लिया गया, जांच के दौरान पिकअप में 18 बोरा चावल लदा मिला, मौके पर से चावल सहित पिकअप को थाने लाया गया, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी जन वितरण प्रणाली की चावल चोरी से एक पिकअप पर ले जाया जा रहा है, उस आधार पर छापेमारी की गई, पिकअप को चावल के साथ पकड़ा गया है चालक को थाने पर लाने के बाद इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई है, ताकि वह मामले में जांच कर सके।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया चावल जब्त करने की जानकारी मिली है, पकड़े गए चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया 8 बोरा चावल चालक सुरेंद्र मौर्या का है जबकि 5 बोरा चावल नेवरास साह एवं 5 बोरा चावल प्रसाद साह ग्राम रघुवीर गढ़ के निवासी का है जो दोनों परचुन का दुकान चलाते हैं पिकअप पर लादकर चावल हाटा बेचने के लिए जा रहा था, पिकअप पर लदा चावल किस प्रकार का है इसकी जानकारी ली जा रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।