Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तेनौरा मोड़ के समीप रंजिश को लेकर एक वृद्ध के साथ तेनौरा के ही एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल वृद्ध का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है, जिनकी पहचान मोहन केवट पिता स्वर्गीय नरेश केवट के रूप में हुई है, जो ग्राम ककरीकुंडी के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम ककरी कुंडी के निवासी मोहन केवट जो भाकपा माले के कार्यकर्ता है के द्वारा बताया गया, वह हाटा बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे, वापस साइकिल से अपने गांव जा रहे थे, तेनौरा मोड़ के समीप ग्राम तेनौरा के निवासी रामप्रवेश यादव पिता श्रीयादव के द्वारा रूकवाकर गाली देकर कहा जाने लगा कि तुम लोग रैली में जाते हो और मेढ़ की घटना के केश में तुम लोग हमारा नाम डलवा दिए हो, तुम लोग पार्टी में क्यों जाते हो, इतना कहा कर जबरन मोहन केवट को रामप्रवेश यादव के द्वारा खींच कर अपने घर की तरफ ले जाने ले जाया जाने लगा।
जब मोहन केवट नहीं गए तो साइकिल से धक्का दे दिया गया, जिस पर मोहन केवट नीचे गिर गए, जिसके बाद मारपीट की जाने लगी, घटना सोमवार शाम 6:00 बजे के आसपास की है रात में घर पहुंचे जिस कारण वृद्ध नही आए दूसरे दिन सुबह चैनपुर थाना पहुंचे, मारपीट से संबंधित शिकायत करने के उपरांत थाना के माध्यम से वृद्ध को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां वृद्ध का इलाज चल रहा है।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।