Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ समय पूर्व शादी का झांसा देते हुए एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में एक व्यक्ति के द्वारा पीड़िता पर समझौते के लिए दबाव बनाने और बरगलाने के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ग्राम मदुरना के निवासी मेघनारायण सिंह के पुत्र कालीचरन सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला सामने आया था जिसमें पीड़िता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया, इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसी मामले में ग्राम मदुरना के निवासी कालीचरण सिंह के द्वारा पीड़िता एवं उसके परिवार पर समझौते के लिए बरगलाया जा रहा था और समझौता करवाने का लालच दिया जा रहा था, इस दबाव के कारण पीड़ित परिवार काफी परेशान था जिसकी जानकारी पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में दी गई।
मामले में कार्रवाई करते हुए कालीचरण सिंह को पकड़ लिया गया और जब कालीचरण सिंह की जांच की गई तो उनके मोबाइल से पीड़िता का एक वीडियो मिला जिसमें वह पीड़िता से सवाल पूछ रहा है, साथ ही उसके मोबाइल में पीड़िता के द्वारा दिया गया आवेदक का फोटो पाया गया, जब कालीचरण सिंह से इस मामले में पूछताछ की जाने लगी तो उनके द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर भभुआ एसडीओ कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां 2 लाख का बाउंड भरवाया गया है।