Homeचैनपुरयूपी से लाया जा रहा 2080 पीस अंग्रेजी शराब के साथ सुमो...

यूपी से लाया जा रहा 2080 पीस अंग्रेजी शराब के साथ सुमो जब्त दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप घेराबंदी करते हुए पुलिस के द्वारा यूपी से आ रहे एक सुमो को पकड़ा है, जिसपर से 2080 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं, मौके पर से सुमो जब्त कर दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

शराब बरामदगी से संबंधित प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर चैनपुर थाना परिसर के सामने ही यूपी से आ रहे एक सुमो को जांच के लिए रुकवाया, पुलिस के द्वारा जैसे ही सुमो को रोकने के लिए इशारा किया, सुमो लेकर चालक भागने लगा संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा पीछा करते हुए प्रखंड मुख्यालय के सामने पकड़ा गया जबकि सुमो की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी।

जबकि सुमन में सवार दो लोग मौके पर से भागने लगे जिससे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, सभी को पकड़ कर थाने लाया गया, सुमो में रखे शराब की पेटियों की गिनती शुरू हुई तो 8पीएम के कुल 41 पेटी जिसमें कुल 1968 पीस प्रत्येक 180ml के टेट्रा पैक बरामद किया गया, वहीं रॉयल स्टेज की 10 पेटी प्रत्येक 750ml 119 पीस बरामद किया गया, वहीं सीट के नीचे से ब्लैक डॉग ब्रांड 9 पीस प्रत्येक 180ml, सिंगल ओके 5 पीस प्रत्येक 180ml, अमेरिकन प्राइड 5 पीस प्रत्येक 180ml एवं गोल्फर्स शॉट ब्रांड का 4 पीस प्रत्येक 180ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

इस तरह कुल 2080 पीस अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए, गिरफ्तार लोगों की पहचान जितेंद्र कुमार पिता बाल गोविंद जो कि नालंदा के निवासी हैं, वही सूरज कुमार पिता मास्टर राज छपरा के निवासी का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के द्वारा बताया जा रहा है कि वह किसी अन्य तस्कर का माल पहुंचाने का कार्य करते हैं प्रत्येक ट्रिप पर इन्हें पैसा मिलता है तस्कर से पूछताछ जारी है, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments