Homeदुर्गावतीयूपी से लाएं जा रहे शराब को पुलिस ने किया बरामद, तीन...

यूपी से लाएं जा रहे शराब को पुलिस ने किया बरामद, तीन गिरफ्तार, कार जब्त

Police recovered liquor being brought from UP, three arrested, car confiscated

जब्त कार
जब्त कार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात स्थानीय पुलिस ने डिडखिली टोल प्लाजा के निकट यूपी से लाई जा रही शराब के साथ एक हुंडई कार को बरामद किया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

On Sunday night, under Durgavati police station area of Kaimur district, the local police recovered a Hyundai car with liquor being brought from UP near Didkhili toll plaza. While taking action, the police have also arrested three people in the car.

इस सबंध में संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक हुंडई कार संख्या HR51 S 8614 को क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट रविवार की रात गस्ती पुलिस ने रोकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा पाते ही कार सवार रात्रि का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा घेर कर तीनों कार सवार तस्करों को पकड़ लिया, तथा कार की जांच की गई तो कार में बैगपाइपर व्हिस्की एवं ग्रीन लेबल विस्की का टेट्रा पैक शराब पाया गया।

When asked in this regard, SHO Sanjay Kumar told that during vehicle checking, a Hyundai car number HR51 S 8614 coming from the UP side was signaled by the patrol police on Sunday night near the toll plaza of the area. On getting the signal of the police, the car occupants started trying to run away by taking advantage of the night. The three car smugglers were caught by the police, and when the car was checked, a tetra pack of bagpiper whiskey and green label whiskey was found in the car.

बरामद शराब व कार सहित तीनो तस्करों को पकड़ कर थाने लाया गया। कार से बरामद शराब का आंकलन किया गया तो कुल 46 लीटर 800 एमएल शराब पाया गया। शराब के साथ पकड़े गए कार सवार तस्करों ने अपना नाम पता समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माहो सिंधिया गांव निवासी बिहारी साह के पुत्र विकास कुमार साह, नारायण साह के पुत्र पप्पू कुमार एवं रंजीत कुमार महतो के पुत्र सिंटू कुमार महतो बताया है। सोमवार की शाम मेडिकल जांच के बाद इन तीनों को भमुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

The three smugglers, including the recovered liquor and car, were caught and brought to the police station. When the liquor recovered from the car was assessed, a total of 46 liters of 800ml liquor was found. The car smugglers caught with liquor have told their name and address as Vikas Kumar Sah, son of Bihari Sah, resident of Maho Scindia village under Scindia police station area of ​​Samastipur district, Pappu Kumar, son of Narayan Sah and Sintu Kumar Mahto, son of Ranjit Kumar Mahto. After a medical examination on Monday evening, all three were sent to Bhamua judicial custody.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments