Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझुई के निवासी एक युवक एवं एक दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर के निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में एक साथ मौत हो गई है, मंझुई के मृतक युवक की पहचान रामजी राम के 25 वर्ष के पुत्र राजेंद्र राम के रूप में हुई है जबकि दुर्गावती मंसूरपुर के युवक की पहचान रमेश राम के 23 वर्षीय पुत्र सुजीत राम के रूप की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र राम उत्तर प्रदेश के नौबतपुर में दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर के निवासी सुजीत कुमार नाम के युवक के साथ काम करते थे, दोनों लोग रविवार की शाम वापस घर लौट रहे थे, तभी नौबतपुर के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तत्काल दोनों को कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में पहुंचाया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, गया, इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मंझुई के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि, मृतक राजेंद्र राम दो भाई एवं तीन बहन थे, जिसमें राजेंद्र राम अपने भाई में सबसे बड़े थे घर का खर्च उन्ही के द्वारा चलाया जाता था, पूरा परिवार अत्यंत गरीब है, दुर्घटना में मौत होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली सभी उत्तर प्रदेश कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल चले गए, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम का कार्य शाम 3 बजे तक पूर्ण हो चुका था, लोग दाह संस्कार की तैयारी कर दाह-संस्कार किए, परिजनों के मुताबिक राजेंद्र राम विवाहित है, दो बच्ची एक चार वर्ष एवं एक तीन वर्ष एवं एक पांच माह का नवजात लड़का है, जबकि राजेंद्र राम का एक छोटा भाई 8 वर्ष का है उनके तीन बहने बड़ी थी, जिनकी शादी हो चुकी है।