Homeचैनपुरयूपी से भटक कर बिहार आई विवाहिता को चैनपुर पुलिस ने सुरक्षित...

यूपी से भटक कर बिहार आई विवाहिता को चैनपुर पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को सौंपा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में यूपी से भटक कर आई एक मानसिक रूप से कमजोर विवाहिता को चैनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षित विवाहिता के परिजनों को बुलवाकर चैनपुर थाने में सौंप दिया गया। मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक यूपी चंदौली के निवासी रेशमा कुमारी पति विकास कुमार किसी सवारी वाहन में बैठकर यूपी मालदह के रास्ते हाटा पहुंच गई, विवाहिता की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर है और उनकी हरकतों को देखकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चौकीदार के द्वारा विवाहिता को चैनपुर थाना में सौंपते हुए
चौकीदार के द्वारा विवाहिता को चैनपुर थाना में सौंपते हुए

जिसकी सूचना जब स्थानीय चौकीदार नथुनी अंसारी को प्राप्त हुआ तो वह मौके पर पहुंचकर विवाहिता को चैनपुर थाने लेकर आएं और थाने में सौंप दिया, ओडी में मौजूद एसआई नेहा कुमारी के द्वारा पूछताछ करते हुए कई जानकारियां विवाहिता से ली गई जिसमें विवाहिता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की कुडासन में उनके नाना चुरण दुबे रहते हैं, जिसके बाद भभुआ थाना से संपर्क करते हुए कूड़ासन के चौकीदार से संपर्क कर चुरण दुबे तक सूचना पहुंचाई गई जिसके बाद उनके परिजनों को चैनपुर थाना बुलवाने के बाद पहचान कराया गया, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा विवाहिता की पहचान की गई जबकि विवाहिता के द्वारा अपने नाना एवं अन्य परिजनों की पहचान किया गया।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश से हाटा बाजार में आकर भटक रही एक विवाहिता को चौकीदार के माध्यम से चैनपुर थाना लाया गया था, पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की उसके नाना नानी भभुआ थाना क्षेत्र के कुडासन में रहते हैं जहां के चौकीदार से संपर्क करते हुए उनके परिजनों को थाने पर बुलाया गया, कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत विवाहिता को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments