Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ जब एक लड़की ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी, मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई जिसके बाद पुलिस ने उक्त लड़की को सिलाव बाजार स्थित एक मकान से बरामद कर लिया और अपने साथ थाने ले आई।
युवती का कहना है कि 1 सप्ताह पूर्व यूपी के फिरोजाबाद से एक परिचित वाले ने आर्केस्ट्रा में काम दिलाने को लेकर उसे सिलाव लेकर आया था आर्केस्ट्रा के काम से नाखुश होकर वह घर जाना चाहती थी लेकिन उसके सहकर्मी द्वारा उसे घर जाने से रोका जा रहा था जिसके बाद उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी।
पीड़ित युवती पूनम शर्मा ने बताया कि वह यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाली है उसके साथ काम करने वाली आदिति कुमारी उसे जाने से रोक रही थी आर्केस्ट्रा में काम के दौरान उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था, इन्हीं सब कारणों से वह अपने घर लौटना चाह रही थी जिसे जाने से रोका जा रहा था, फिलहाल पुलिस दोनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वहीं पुलिस अधिकारी के यहां से निर्देश प्राप्त हुआ है कि कोई पूनम शर्मा नामक लड़की जो अपने घर जाना चाहती है उसे रोका जा रहा है इसके बाद दोनों लड़की को थाने लाया गया और दोनों से पूछताछ की जा रही है।