Bihar, कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के रामगढ़ नगर में यूजीसी कानून को लेकर युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने दुर्गा चौक से जीबी कॉलेज तक जोरदार विरोध मार्च निकाला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह विरोध जुलूस रामगढ़ बाजार स्थित दुर्गा चौक से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जीबी कॉलेज परिसर तक पहुंचा। मार्च के दौरान युवाओं के हाथों में नारे लिखी तख्तियां थीं और वे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
“यूजीसी कानून वापस लो”, “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि यूजीसी कानून छात्रों और युवाओं के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। इससे शिक्षा व्यवस्था कमजोर होगी और युवाओं के अधिकारों का हनन होगा।
युवाओं ने सरकार से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हालांकि यह जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही और पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए रखी।
कुल मिलाकर, रामगढ़ में निकाला गया यह युवा मार्च साफ संकेत देता है कि यूजीसी कानून को लेकर युवाओं में असंतोष लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है। युवाओं ने दो टूक कहा कि यदि यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो वे व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।



