Homeरोहतासयुवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

Industry Minister Shahnawaz Hussain arrived in Bikramganj’s youth dialogue program

In the youth dialogue program at Ajit Auditorium located in Bikramganj of Rohtas district, Bihar State Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain also reached, during which he addressed that large scale industries will be established in all the districts of Bihar, industrialists of Bihar to two hundred Biharis. We have to make it, work has started on it, Prime Minister Narendra Modi has sent us to Bihar by giving us the responsibility of setting up industries in Bihar, we have to fulfill that responsibility at any cost.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम में संबोधित करते उद्योग मंत्री

Bihar: रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित अजीत ऑडिटोरियम में युवा संवाद कार्यक्रम के तहद बिहार राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित होंगे

दो सौ बिहारियों को बिहार का उद्योगपति बनाना है, इस पर कार्य शुरू हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें बिहार में उद्योग लगाने की जिम्मेदारी देकर बिहार भेजा है, उस जिम्मेदारी को हमें हर हाल में पूरा करना है।

उद्योग मंत्री द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा गया कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा किया है और इस जिम्मेदारी को भी पूरा करना है, बिहार में सभी क्षेत्रों में कृषि, सड़क, बिजली, शिक्षा में विकास किया है, अब उद्योग का विकास कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है।

इस पर काम शुरू कर दिया गया है युवाओं को 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता बिना ब्याज पर दिया जा रहा है, जिसमें 5 लाख रूपए की सब्सिडी है, वही इस युवा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह और संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश राज ने किया।

संवाद कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं में मंत्री विधान परिषद निवेदिता सिंह पूर्व विधायक राजेश्वर राज और अन्य लोगों कोे मोमेंटो शाल देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह विधान पार्षद नोबिता सिंह और पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने संबोधित किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments