Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना पर तरियानी थानाध्यक्ष चंदन कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं, बताया जाए कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, मृतका की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी रविंद्र शाह के पुत्री बबीता कुमारी रूप में की गई है जो 25 जनवरी से ही घर से लापता थी उनके पिता ने 26 जनवरी को तरियानी छपरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें गांव के ही रोहित को आरोपित किया गया था।
इस संबंध में एसपी अनंत कुमार राय का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का है, लड़की के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे पड़ोसी के रोहित कुमार नामक युवक को आरोपित किया गया था, मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है, उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बगीचे में पुआल से मिला है, शव सड़-गल गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है तभी मामला स्पष्ट हो पाएगा।
दरअसल 25 जनवरी की रात तकरीबन 11 बजे बबीता कुमारी अपने कमरे से गायब मिली जिसके बाद पिता रविंद्र साह सहित परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका, 26 जनवरी को पिता ने तरियानी छपरा थाने में लड़की के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें पड़ोस के रहने वाले रोहित कुमार नामक युवक को बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप था, इसी आलोक में पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी तभी सूचना मिली की पुआल से उसका शव मिला है मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हुई एक सप्ताह पूर्व ही हत्या कर शव को पुआल में छिपा दिया गया था, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है।