Bihar | मुंगेर: जिले के तारापुर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर चरित्र हनन, ब्लैकमेलिंग और शादी तुड़वाने के गंभीर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर निवासी गुड्डू मंडल उर्फ प्रेम राज के रूप में हुई है। पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक रेलवे क्वार्टर से उसे दबोचा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसके और उसकी बहन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल किए। इतना ही नहीं, आरोपी ने रिश्तेदारों को भी आपत्तिजनक फोटो भेजकर उसकी तय शादी तुड़वा दी। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर परिवार को जान से मारने की धमकी देता था और पैसों की भी मांग करता था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि पहले भी उसने सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत की थी। उसने बताया कि इस बार एक पुरानी आईडी सक्रिय रह जाने के कारण दोबारा तस्वीरें वायरल हो गईं। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वर्ष 2021 में भी इसी आरोपी के खिलाफ तारापुर थाना में ऐसा ही मामला दर्ज हुआ था। उस समय आरोपी जेल भी गया था और न्यायालय से जमानत मिलने पर दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद उसने फिर से वही अपराध दोहराया।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छिपा हुआ है, जिसके बाद मुंगेर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें। विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।



