Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जो ड्रोन कैमरा आर्डर किया गया था उसकी मार्केट वैल्यू 85 हजार थी लेकिन मीशो पर वह 10,000 मिल रहा था पहले तो युवक ने उसे कॉल करके कंफर्म किया लेकिन मीशो की ओर से कहा गया कि ऑफर है इसलिए सस्ता दिया जा रहा है लेकिन युवक को शक था इसलिए डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने आया तो उसने पार्सल खोलते हुए वीडियो बनाया, जिसके बाद आलू देखकर वह हैरान रह गया युवक ने मीशो पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद कंपनी में भी पैसे वापस करने की बात कही है।
दरअसल पूरा मामला नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड अंतर्गत बाजार इलाके का है रविवार को कैमरे का आर्डर करने वाले ज्वैलर चैतन्य कुमार ने बताया कि मैंने मीशो कंपनी से डीजेआई ड्रोन कैमरा ऑनलाइन बुक कराया था उस समय उसकी पेमेंट भी कर दी थी कैमरा आर्डर किया था जिसकी कीमत 10212 रूपए था जबकि अमेजन पर सेट की कीमत 84,999 रूपए थी इस मामले में कंफर्म किया गया तो उन्होंने निश्चित होकर प्रोडक्ट आर्डर करने की बात कही।
जब डिलीवरी ब्वॉय पार्सल लेकर आया तो उन्होंने पार्सल खोलते वक्त इसकी वीडियोग्राफी कराई जिसके बाद अंदर से आलू निकला जिसके बाद उन्होंने मीशो को मेल किया तो उसने पैसे रिटर्न करने के बाद कहीं हालांकि पिड़ित के द्वारा पैसे नहीं बल्कि प्रोडक्ट की मांग की जा रही है डिलीवरी बॉय के द्वारा बताया गया कि वह शैडोफैक्स कार्यालय से पार्सल लेकर आया था जिसके अंदर से ड्रोन कैमरे की जगह आलू निकला इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिले तो उचित कार्रवाई की जाएगी।