Homeचैनपुरयुवक को लाठी-डंडे से पिटकर निर्मम हत्या मुखिया पर लगा हत्या आरोप

युवक को लाठी-डंडे से पिटकर निर्मम हत्या मुखिया पर लगा हत्या आरोप

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में लड़की भगा ले जाने के आरोप में लंबे समय से चल रहे विवाद में शनिवार लड़की पक्ष के द्वारा लड़का पक्ष के परिजनों के घर में घुसकर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें कुल 4 लोग घायल हुए थे, घायलों में एक की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है, मृतक की पहचान राहुल कुमार सिंह पिता राजकेश्वर सिंह के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक युवक के दादा रामप्यारे सिंह के द्वारा बताया गया शरीफ सिंह की लड़की इनके पोते पंकज कुमार को लेकर भाग गई, लड़की पक्ष के द्वारा, लड़के के ऊपर आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, उस मामले में युवक पंकज कुमार के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिसके बाद सुभाष कुमार सिंह, शरीफ सिंह, अरुण सिंह सहित उनके अन्य परिजनों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती रही, जिसकी शिकायत इनके द्वारा चैनपुर थाने में की गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

लगातार मिल रही धमकी और गाली गलौज के बावजूद सभी लोग चुप थे, शनिवार की सुबह गाली गलौज करते हुए सुभाष सिंह जो कि गांव के मुखिया हैं शरीफ सिंह, एवं अरुण सिंह जो मुखिया के भाई हैं एवं शरीफ सिंह का पुत्र धरमू सिंह एवं शरीफ सिंह के भतीजे विजय सिंह, मंटू सिंह, श्रवण सिंह, बृजेश सिंह, लालचंद सिंह, रूपेश सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा अकेले आ रहे राहुल कुमार सिंह पिता राजेश्वर सिंह जो कि नाबालिग युवक है उसे घेरकर मारपीट करने लगे, मारपीट में कुल 15 लोग शामिल थे, जिसमें राहुल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद सभी लोग घर में घुसकर अरविंद सिंह की पत्नी लखपति देवी, राज किशोर सिंह की पत्नी मीना देवी एवं मुरहू सिंह की पत्नी सुनीता देवी के साथ भी मारपीट किए, मारपीट में सभी घायल हो गए, इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी पहुंचा गया, जहां से तत्काल रेफर कर दिया गया, भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में राहुल कुमार सिंह की स्थिति बिगड़ने लगी, उस दौरान चिकित्सकों के द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई।

आपको बताते चलें मृतक राहुल कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह के चाचा के लड़के हैं, पंकज कुमार के ऊपर ही लड़की भगा ले जाने का आरोप लगा है, हालांकि पंकज कुमार के परिजनों के द्वारा लड़की पर ही पंकज कुमार सिंह को भगा ले जाने के आरोप लगाते हुए बात कही जा रही है उसी को लेकर विवाद चल रहा था, और उसी विवाद में मारपीट हुई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना है, घायल युवक की मौत हो गई है, ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं है, ना ही परिजनों के द्वारा कोई आवेदन दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments