Thursday, April 24, 2025
Homeमुजफ्फरपुरयुवक को काम दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथियों ने जमकर पीटा,...

युवक को काम दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथियों ने जमकर पीटा, मौत

Bihar: बिहार के एक युवक को काम  दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथियो के द्वारा जमकर पीटा गया एवं तबीयत बिगड़ने पर उसे पुनः ट्रेन में बैठाकर वापस बिहार भेज दिया गया। बिहार पहुंच घायल पीड़ित के द्वारा सारी आपबीती अपने स्वजन को बताई गई। जिसके बाद युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए स्वजन के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा इलाज के दौरान 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के करैला गांव निवासी  मिथलेश राम के रूप में की गई है। इस सम्बन्ध में स्वजन के शिकायत पर बिहार पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर सोनीपत पुलिस को भेजी है। फिलहाल थाना कुंडली पुलिस ने मृतक के गांव के ही रहने वाले चार युवकों सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथलेश राम को एक महीने पूर्व कुंडली के प्याऊ मनियारी में काम करने वाले उसके गांव के राजकुमार, संजय, अनिल और उसके भाई प्रवीन व जिला गया के राजा कुमार ने काम दिलाने के लिए अपने पास बुलाया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की फाइल फोटो
जंहा बुलाकर आरोपित गांव के विवाद के चलते उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे। होली के दिन 14 मार्च को भी उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वह मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर खाते रहे। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपितों ने18 मार्च को उसे बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। वह 19 मार्च को घर पहुंचा। जिसके बाद उसने अपनी आपबीती स्वजन को बताई। स्वजन उसकी गंभीर स्थिति को देखते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे एसकेएमसीएच मुज्जफरपुर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान 20 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सुनीता का आरोप है कि आरोपितों के साथ उनका गांव में विवाद था। विवाद सुलझ भी गया था। इसके बाद अब आरोपितों ने रंजिश के चलते उसे साजिश के तहत काम के बहाने अपने पास बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है। पीछा छुड़ाने के लिए आरोपितों ने उसे ट्रेन में बैठाकर बिहार भेज दिया।

इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया की आरोपितों को जब मिथलेश के मौत की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के बाकी सदस्यों को भी मारने की धमकी दी, जिसके कारण परिवार सहमा रहा। हिम्मत कर मामले की शिकायत पीयर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बिहार के पीयर थाने से जीरो एफआइआर प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए गए है। वहीं, शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments