Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर थाना परिसर के सामने स्थित टेंपो स्टैंड में एक व्यक्ति के साथ मारपीट होने की बात सामने आई है, मारपीट करते हुए रंगदारी मांगने की बात कही जा रही है, जिसे लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में ग्राम चैनपुर वार्ड संख्या 15 के निवासी सैफ अली पिता स्वर्गीय शाहनवाज खान ने बताया है शाम के पहर चैनपुर थाना के सामने टेंपो स्टैंड की तरफ से वह अपने घर जा रहे थे तभी कमल चौरसिया पिता स्वर्गीय पन्ना चौरसिया के द्वारा पकड़ कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी और 25 हजार रुपए रंगदारी की मांग की गई, रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई, उसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।