Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना का वीडियो में सामने आया है शनिवार की सुबह कर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की और फिर करीब 100 के संख्या से अधिक लोग थाने में घुसकर हंगामा करने लगे पुलिस को भी थाने से भागना पड़ा, इतना नहीं भागने वाले पुलिसकर्मियों को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, लोग गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जानकारी के अनुसार मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के कमलापत मुसहरी का है जहां अर्जुन सदा को अपराधियों ने गोली मार दी थी जिसने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, शव के गांव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे और शुक्रवार को हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी न होने से लोगो का आक्रोश बढ़ गया और शनिवार को सड़क उतर आये, लोगों का कहना है कि प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें तभी आंदोलन खत्म होगा।
थाने में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही तेघड़ा अंचल निरीक्षक राजीव कुमार लाल, भगवानपुर प्रभारी सीओ अनुराधा और प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार और तेयाय ओपी प्रभारी चंद्रकांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने।
बताते चले कि अर्जुन सदा अपने परिवार के साथ अलाव ताप रहे थे तभी बाइक पर दो लोग आए और उसके साले के साथ मारपीट करने लगे जब अर्जुन इसका विरोध किया था अपराधियों ने गोली मार दी पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी गिरफ्तार की बात कही है इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे है उपद्रव करने वाले पहचान की जा रही है कुछ लोगो से पूछताछ भी की जा रही है अन्य थानों की मदद मामला को शांत करवाया गया है साथ ही पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।