Bihar, लखीसराय: जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मसूदन गांव वार्ड संख्या-12 में शनिवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। गांव में एक अज्ञात युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी रविवार सुबह उस समय मिली जब स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना मिलते ही पीरी बाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव से करीब सौ गज की दूरी पर पुलिस को एक देशी कट्टा, कारतूस का खोखा, मोबाइल फोन, इयरफोन और अजगैबीनाथ से अभयपुर का रेलवे टिकट बरामद हुआ। यह टिकट घटनास्थल पर मिलने के बाद पुलिस कई कोणों से मामले की पड़ताल कर रही है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक को पिछले कुछ दिनों से गांव में कई बार देखा गया था, लेकिन उसका यहां से कोई स्थायी नाता नहीं था। इस कारण लोग उसकी सही पहचान बताने में असमर्थ हैं। हालांकि, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कई लोगों का कहना है कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, घटनास्थल से बरामद साक्ष्यों की जांच की जा रही है। मोबाइल फोन और रेलवे टिकट से पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों का सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से छानबीन कर रही है। फिलहाल, घटनास्थल से मिले हथियार और सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।