Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही घटना की सुचना पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ डा0 रितेश कुमार व थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को बहुत समझने का प्रयास किया किन्तु ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। वे वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की रमेश साह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल करूप आ रहे थे। इस बीच डिहरी से बिक्रमगंज की ओर जा रही अनियंत्रित यात्री बस ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। जिस कारण इस घटना में पति, पत्नी व बच्ची आराधना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आर्यन की सांसें चल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन – फानन में घायल आर्यन को बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक ले गई। जबकि पति-पत्नी व बच्ची को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच इलाज के दौरान आर्यन ने भी दम तोड़ दिया।
जिसके बाद इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और करूप बाजार पर चारों शवों को रख राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। कुछ पल बाद ही जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जामकर्ताओं का कहना था कि यात्री बस द्वारा दूसरे लेन में जाकर उनके बाइक में टक्कर मारी गई है। उस बस का नम्बर भी नोट कर ली गई है। वही ग्रामीण इंट्री में भी भारी वाहनों को घुसने का जिम्मेवार पुलिस को ही ठहरा रहे थे। उनका कहना था कि सड़क के एक लेन पर पूरी तरह भारी वाहनो का कब्जा रहता है। मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावे नासरीगंज व कछवां थाने की पुलिस भी मौजूद रह।