Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है 24 घंटे के दौरान राज्य में प्रचंड गर्मी पड़ी है राज्य का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री पहुंच गया, यह तापमान बक्सर में रिकॉर्ड किया गया है, मौसम में परिवर्तन नहीं होने से पारा 45 डिग्री के पार भी जा सकता है, 24 घंटे के दौरान पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा राज्य पूरी तरह से गर्म बना रहा, दक्षिण बिहार में लगातार लू का प्रकोप बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक लू में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है मंगलवार को जहां 19 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया गया वहीं बुधवार को यह संख्या 14 शहरों में ही रह गई पिछले 24 घंटों में 40 डिग्री से ऊपर के तापमान वाले शहरों में नवादा, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई और पटना शामिल रहे।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात की पूरी संभावना है, रविवार तक दक्षिण पश्चिमी के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में वर्षा धूलभरी आंधी के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है इससे मौसम में कुछ गिरावट की संभावना है, लेकिन शनिवार की सुबह इस अलर्ट का कोई असर पटना और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में नहीं देखा गया, अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही होता है तो पटना सहित राज्य के अन्य गर्म जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।