Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस साल का मानसून सीजन पहले कुछ सालों की तुलना में कमजोर है जिस कारण इस बार ठंड अधिक पड़ी इस साल मानसून कमजोर होता है उस दौरान कोल्ड डे और कोल्ड वेव के इवेंट ज्यादा होते हैं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 30 जनवरी और 31 जनवरी को दक्षिण और पश्चिम बिहार में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है जिसका 1 फरवरी को पूरे बिहार में न्यूनतम गिरावट में 2 से 4 डिग्री तक होगी, बारिश के कारण आसमान साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी और यह लगातार जारी रहेगा इसके बाद मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा इसके साथ ही पॉल्यूशन भी घटा है ऐसी स्थिति में राज्य भर में अब घना कोहरा रहने की संभावना नहीं है लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में अभी भी हल्का और मध्यम कोहरा रह सकता है।
2 से 3 फरवरी के आसपास राजधानी पटना में भी न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएंगी, शुक्रवार को पटना में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा ठण्ड ने राज्य के 64 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार इस बार 1960 से लेकर साल 2023 तक अधिकतम तापमान सबसे कम रहा, बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण किसानों को भी लगातार क्षति हो रही थी, राज्य में चल रही शीतलहर के कारण आलू, गोभी समेत कई फसलों की सब्जियां बर्बाद हो रही थी लेकिन ठंड के थर्ड वेब यानी 1 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक हल्के कोहरे रहने की संभावना है, जिस कारण इसका असर फसलों पर पड़ने की संभावना बेहद कम है।