Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में आगामी 8 एवं 9 अगस्त को आयोजित होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ चैनपुर थाने में संपन्न हुई।
शांति समिति की बैठक में सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों से पुलिस के द्वारा जानकारी लिया गया, पूर्व के निर्धारित रूट के आधार पर जिन जिन क्षेत्रों में जुलूस का आयोजन होता है, वहां अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है या समस्या उत्पन्न होने की संभावना है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसका निदान निकाला जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया आगामी 8 एवं 9 अगस्त को मोहर्रम का पर्व है, जिसे लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर सभी को सूचित किया गया है, उसके अनुरूप ही पर्व के दौरान जुलूस का आयोजन होगा, जुलूस के आयोजन के लिए जिन-जिन कमेटी को लाइसेंस प्राप्त है उन्हीं के द्वारा जुलूस का आयोजन किया जाएगा, बिना लाइसेंस किसी भी कीमत पर जुलूस का आयोजन नही होगा, इसके साथ ही जुलूस में हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
जुलूस के दौरान किसी भी तरह के कोई भी हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप जुलूस का आयोजन किया जाना है, लाइसेंस रिनुअल एवं रूट वेरिफिकेशन के लिए वैसे सभी कमेटी जिनके द्वारा जुलूस का आयोजन करवाया जाता है, उनसे आवेदन लिए जा रहे हैं, रूट वेरिफिकेशन के उपरांत ही जुलूस निकालने की अनुमति उन्हें दी जाएगी, मौके पर चैनपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के सभी सम्मानित नागरिक पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।