Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर चांद भभुआ सहित सभी प्रखंडों में मोहर्रम के दसवें दिन यौमे आशूरा पर विशेष जुलूस निकाला गया, इमाम हुसैन और करबला की शहादत की याद में लोगों के द्वारा या अली या हुसैन के नारे लगाए गए।
चैनपुर के नगर पंचायत हाटा सहित सभी प्रखंडों में सुबह 10 बजे के करीब ताजिया जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ताजिया जुलूस में लोगों के द्वारा मातम बनाते हुए या हुसैन या हुसैन के नारे भी लगाए गए इसके साथ ही लोगों के द्वारा करतब भी दिखाए गए, आयोजित इस जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों के द्वारा लंगर भी आयोजन किया गया था, इस अवसर पर सांप्रदायिक एकता का उदाहरण भी देखने को मिला आयोजित जुलूस में हिंदू वर्ग के लोग भी शामिल हुए।
नगर पंचायत हाटा में निकालें गए जुलूस में मुख्य भूमिका निभाने वाले इरफान अंसारी उर्फ बबलू, यासिर खान, सोनू राईन के द्वारा बताया गया लगभग 1300 साल पहले मोहर्रम की दसवीं तारीख को ही कर्बला नामक स्थान पर युद्ध में पैगंबर मोहम्मद इमाम हुसैन की निर्मम हत्या कर दी गई थी, उसी के याद में मोहर्रम की दसवीं तारीख को इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया जाता है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा बताया गया भभुआ सहित सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस संपन्न हुआ है क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है कहीं से किसी अपनी घटना की सूचना नहीं है।