Bihar | कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया–आरा पथ पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लहुरबारी के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से सीएनजी ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस व परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी स्वर्गीय इजहार राय के 42 वर्षीय पुत्र रमजान राय के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दुर्घटना में घायल लोगों में गया जिले के अंगरा गांव निवासी राकेश कुमार के पुत्र रौशन कुमार, उनकी पुत्री सोनम कुमारी तथा फतेहपुर निवासी सुदामा सिंह के पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला सहित दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूचना पर पहुंचीं मोहनिया जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से सीएनजी ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि खड़े ट्रक में ऑटो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।



