Homeमोहनियामोहनिया में ढाई माह पूर्व हुई चोरी की घटना का पुलिस ने...

मोहनिया में ढाई माह पूर्व हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, आभूषण व्यवसाई सहित दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब ढाई माह पूर्व नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी सुधाकर तिवारी घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है इस मामले में भभुआ के आभूषण व्यवसायी सहित 2 को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

मोहनिया के डीएसपी फ़ैज़ अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी सुधाकर तिवारी अपने परिवार के साथ घर का ताला बंद कर बाजार गए थे लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, घर में रखे गोदरेज की अलमारी टूटी हुई थी जिसमें से मोबाइल, इयरफोन,छह थान गहना एवं 11 हजार रुपये नगद गायब थे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

मोहनिया थाना में मामला दर्ज होने के बाद उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था जिसमें मोहनिया थाना के अनि मनोज कुमार, परि.अनि रोशन कुमार, परि.अनि सह अनुसंधानकर्ता खुशबू कुमारी एवं डीआईयू टीम के अवर निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा शामिल थे, टीम ने चोरी गए मोबाइल के आधार पर ग्राम बौराई थाना चैनपुर के निवासी राहुल पटेल को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल और इयरफोन बरामद किया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

राहुल ने बताया कि पुउसने चोरी के आभूषण को भभुआ वार्ड संख्या 22 पुराना थाना निवासी अजय कुमार के विजय ज्वेलर्स नामक दुकान में बेचा है जहां से चोरी के आभूषण को बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है, आभूषण व्यवसाई के पास से पुलिस ने एक मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी का सिक्का, एक जिउतिया, एक मोबाइल और एक इयरफोन बरामद किया है दोनों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”82″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments