Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Under Mohaniya police station area of Kaimur district, about 50 meters east of the local Bhabua Road station, a young man died after being cut off by a train on Thursday, the deceased was identified as Bablu Kumar, son of Radheshyam Chaurasia, a resident of Beur village of Chainpur police station area. has happened in
जानकारी के अनुसार बबलू कुमार भभुआ में चाय की दुकान चलाता था वह मोहनिया कैसे पहुंचा इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय यह घटना हुई उसमें बबलू मोबाइल फोन से बात करते हुए रेल ट्रैक पार कर रहा था इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई और उसका मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया, सिम को जब दूसरे मोबाइल में लगाया गया तो उस पर फोन आना शुरू हुआ जिसके आधार पर मृतक की पहचान हुई और स्वजनों को घटना से अवगत कराया गया।
घटना के बाद क्षत-विक्षत शव को रेल ट्रक से हटा कर रखा गया घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले जीआरपी थाने पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।