Bihar, कैमूर: नई सरकार के गठन के बाद कैमूर जिले में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। प्रशासनिक टीम के हटते ही अतिक्रमणकारी दोबारा कब्जा कर लेते थे, लेकिन अब उनसे निपटने के लिए मोहनिया नगर पंचायत ने नया और सख्त तरीका अपनाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


अभियान शुरू करने से पहले मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत द्वारा ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में अतिक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन उड़ते ही कई अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान मोहनिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार समेत प्रशासन की टीम और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके।
एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने कहा,
“अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। हमारा स्पष्ट अनुरोध है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें। दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं, उन्हें वहीं दुकान लगानी है। ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।



