कैमूर, बिहार: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खारिगांवा में मोबाइल चोरी के मामले को लेकर एक दुकानदार पर सुनसान जगह बुलाकर हमला किया गया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चोरी के बाद लौटाने का बहाना
घायल दुकानदार गोविंद प्रसाद (पिता-लाल बिहारी बिंद, निवासी-लोदीपुर) ने बताया कि उनकी मोबाइल दुकान खरिगांवा चौक पर है।
कुछ दिन पहले ग्राम खरहनिया निवासी भोंदू बिंद (पिता-धनेज बिंद) उनकी दुकान से दो मोबाइल चुरा ले गया था।
ऐसे हुई मोबाइल चोरी
घटना के दिन दुकानदार कुछ दूरी पर स्थित मैदान में पेशाब करने गए थे। उसी दौरान भोंदू बिंद दुकान में घुसकर दो मोबाइल फोन लेकर भाग गया।
बाद में दबाव देने पर उसने एक मोबाइल लौटा दिया और एक मोबाइल बेचने की बात स्वीकार की। उसने शेष मोबाइल का पैसा लौटाने का भरोसा दिया।
सुनसान जगह पर बुलाकर हमला
दो दिन पहले भोंदू बिंद ने दुकानदार को भगवतीपुर गांव के पास तेजू सिंह के ईंट भट्ठा पर पैसे देने के बहाने बुलाया।
जैसे ही गोविंद प्रसाद वहां पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे भोंदू बिंद ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में गोविंद प्रसाद के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश होकर गिर पड़े, स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गोविंद प्रसाद ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया – “मोबाइल चोरी और मारपीट के संबंध में आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।”