Homeकुदरामोबाइल चोरी के आरोप में 2 महिलाओं को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

मोबाइल चोरी के आरोप में 2 महिलाओं को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली गांव की 2 महिलाओं को सासाराम रेलवे स्टेशन के जीआरपी के द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है महिलाओं के पास से चोरी की मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, गिरफ्तार महिलाये थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव की कोमल कुमार की पत्नी निशा देवी और स्वर्गीय मनोज खरवार के पुत्र खुशबू कुमारी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जीआरपी सासाराम के द्वारा गिरफ्तार महिलाएं

इस संबंध में जीआरपी सासाराम के थानाध्यक्ष के एम खान ने बताया कि 13250 डाउन भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में चोरी की घटनाओं को लेकर शिकायत पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या पर दो महिलाओं को संदिग्ध हालत में दिखाकर वह बार-बार ट्रेन से उतर-चढ़ रही थी उसको लेकर उन पर संदेह हुआ।

जीआरपी ने उनके पास दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है, उसी समय एक मोबाइल पर एक व्यक्ति के कॉल आने लगा जिसके द्वारा बताया गया कि कुदरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ने के वक्त उनका मोबाइल फोन चुरा लिया गया था, इससे ही जीआरपी का संदेह से यकीन बदल गया था जिस ने बताया कि जब्त किए गए मोबाइल फोन ओप्पो, सैमसंग कंपनी के हैं, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों महिला को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट गया भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments