Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में मंगलवार एक युवती विद्युत बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगाने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गई, जिस कारण से वह घायल हो गई है, जिसे परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नरसिंहपुर के निवासी चंद्रमा गौड़ की 20 वर्षीय पुत्री सुधी कुमारी विद्युत बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी, चार्जर कुछ टूटा हुआ था, उसी क्रम में वह विद्युत करंट के चपेट में आ गई, और घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल परिजनों के द्वारा इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां ओडी में मौजूद चिकित्सक जितेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा युवती का इलाज किया जा रहा है।
यूपी से शराब पीकर आ रहे हैं 2 लोग सतौना पुल से गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना पुल के समीप पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे, वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आ रहे हैं दो लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ शहर के निवासी आशु पटेल पिता सुभाष सिंह एवं शुभम कुमार पिता शिव नारायण प्रसाद बताए गए है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश से आने वाले मार्ग सतौना पुल के समीप जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर वाहन जांच किया जा रहा है, उसी क्रम में भभुआ के निवासी दो युवक जो यूपी से शराब पीकर आ रहे थे उन्हें ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।