Homeजमुईमोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक...

मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

मोबाइल गेम में 98 हजार रुपये हारने के बाद कर्ज के दबाव से परेशान युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या

Bihar/जमुई: टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सतगामा मोहल्ले में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कर्ज के बोझ और मानसिक तनाव से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने पहले हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रात करीब 12 बजे शव को सदर अस्पताल जमुई लाया गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

मृतक की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 20 निवासी इंद्रदेव प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। अमन तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
मृतक के मंझले भाई अमर प्रसाद ने बताया कि अमन कुमार गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। उसे क्रिकेट मैच और अन्य ऑनलाइन मोबाइल गेम में पैसे लगाकर खेलने की लत लग गई थी। गुजरात में उसकी दोस्ती उत्तर प्रदेश के एक युवक से हुई थी, जिसके मोबाइल से अमन ने गेम खेलते हुए करीब 98 हजार रुपये हार दिए।

जब उस युवक को इस बात की जानकारी हुई तो वह लगातार पैसे की मांग करने लगा और अमन पर दबाव बनाने लगा। इसके अलावा अमन ने कई अन्य लोगों से भी कर्ज ले रखा था। लगातार बढ़ते दबाव से घबराकर अमन गुजरात छोड़कर अपने घर मोकामा लौट आया।

घर लौटने के बाद अमन पिछले 15 दिनों से जमुई के सतगामा स्थित एक एमआरएफ टायर दुकान में मजदूरी कर रहा था। बावजूद इसके, उसके मोबाइल फोन पर बकाया राशि को लेकर लगातार कॉल आते रहते थे, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का वही युवक मोकामा थाना पहुंच गया और पुलिस के साथ अमन के घर भी गया। परिवार वाले किसी तरह पैसे का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे थे। इस बात की जानकारी अमन को भी हो गई, जिससे वह और अधिक तनाव में आ गया।
इसी मानसिक दबाव में आकर अमन ने पहले अपने हाथ की नस काटने का प्रयास किया और बाद में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments