Homeपश्चिमी चम्पारणमोबाइल के लिए की दोस्त ने दोस्त की हत्या, 1 किलोमीटर दूर...

मोबाइल के लिए की दोस्त ने दोस्त की हत्या, 1 किलोमीटर दूर दौड़कर घर पहुंचे नाबालिग की इलाज के दौरान मौत

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में मोबाइल के लिए एक दोस्त ने दूसरे नाबालिग दोस्त की गला रेत हत्या कर दी, नाबालिग गला पकड़ कर 1 किलोमीटर दौड़ कर अपने घर पहुंचा गले से निकलता खून देखकर परिवार के होश उड़ गए, जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके द्वारा मरने से पहले बेड और हाथ पर कातिल का नाम लिखा गया, वही मारने वाला दोस्त भी नाबालिग है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात की है मृतक नरईपुर मोहल्ले के वार्ड संख्या 12 की है, वार्ड 12 के निवासी हबीब अंसारी के 14 वर्षीय पुत्र साहिल अंसारी की बगल के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर से दोस्ती थी, परिवार के अनुसार साहिल का दोस्त गुरुवार करीब 7 बजे घर आया और साहिल को मोबाइल बिकवाने के लिए साथ में ले गया शहर से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी किनारे हत्या कर दी और मरा समझकर वहां छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद नाबालिक दौड़ते हुए 1 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचा, गला कट जाने की वजह से वह कुछ बोल नहीं पा रहा था जिसके बाद परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने बेड और हाथ पर हत्यारे दोस्त का नाम लिखा, साहिल की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया वहां से भी स्थिति को नाजुक देखते हुए किशोर को रेफर कर दिया गया जहां से ले जाते समय किशोर की रास्ते में ही मौत हो गई।

मौत से पहले साहिल ने एक कागज पर उस लड़के का नाम के साथ लिखा कि ‘उसने नदी के किनारे चाकू से रेता है’ बताया जा रहा है कि साहिल पूरे कपड़े पहनकर रेंजर साइकिल लेकर निकला हुआ था लेकिन जब वह को भागते हुए घर पहुंचा तो उसके सभी पर मात्र कच्छा और बनियान में ही था जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि साहिल अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था इकलौता होने के कारण सभी बहुत दुलार और प्यार देते घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है वही इस संबंध में ओपी प्रभारी लाल बाबू यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मोबाइल को लेकर उत्पन्न विवाद का लग रहा है पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां किशोर का पोस्टमार्टम कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments