Homeबेगूसरायमोना रानी हत्याकांड का खुलासा, पति ने हीं करवाई थी पत्नी की...

मोना रानी हत्याकांड का खुलासा, पति ने हीं करवाई थी पत्नी की हत्या

Bihar: बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकयाही पुल के पास महारानी हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा कि संयंत्र उसका पति प्रशांत पोद्दार नहीं अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी रविवार को बेगूसराय पुलिस ने आरोपी पति के साथ तीन सुपारी किलर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चित्रगुप्तनगर थाना

जानकारी के अनुसार बीते 17 फरवरी को खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले बेगूसराय जिले के बखरी थाना अंतर्गत बरविधी गांव के निवासी प्रशांत कुमार अपनी पत्नी ममता कुमारी उर्फ़ मोना रानी के साथ बाइक से बाबा हरिगिरि पूजा धाम जा रहे थे इस दौरान बाइक सवार अपराधियों के द्वारा प्रशांत किशोर की पत्नी मोना रानी के मोबाइल छीनने के बहाने गोली मारकर हत्या कर दी गई सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार और इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह के द्वारा मामले की जांच की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया था।

मंत्री जमा खान ने सौहार्द्र का दिया संदेश महाशिवरात्रि पर की पूजा अर्चना
मंत्री जमा खान ने सौहार्द्र का दिया संदेश महाशिवरात्रि पर की पूजा अर्चना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थित शिवालय में शनिवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि के अवसर पर महिला पुरुष बच्चे बच्चियों की भीड़ मंदिर में जुटनी शुरू हो गई, जिनके द्वारा श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना किया गया। वही शिवनगरी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम […]

previous arrow
next arrow

गठित टीम के द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज जाँच और मृतक को परिजनों के बयान के आधार पर आरोपित पति प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद पूछताछ में पति ने भी अपना अपराध स्वीकार किया और घटना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2010 में दिल्ली में ममता कुमार उर्फ मोना रानी से प्रेम विवाह किया था शादी के बाद अपने बड़े भाई डॉ० प्रशांत कुमार जो खगड़िया में प्राइवेट क्लिनिक जीवन केयर चलाते है, उन्हीं के यहाँ मैनेजर का कार्य करने लगा।

इनके गांव की एक लड़की जो नर्स का काम करती थी, उसके साथ प्रशांत कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा, जिसको लेकर पति-पत्नी में मारपीट और विवाद हो रहा था इसी को लेकर पति प्रशांत कुमार ने अपनी पत्नी मोना रानी को रास्ते से हटाने के लिए खगड़िया जिला के सुपारी किलर साहेब चौधरी उर्फ बैद्यनाथ चौधरी के पास गया और डेढ़ लाख सुपारी देने की बात हुई थी, किलर के द्वारा पैसा डेढ़ माह पहले ही जमा करवा लिया गया था, 17 फरबरी को सुबह 07 से 07:30 बजे घर से निकल कर गढ़पुरा मंदिर बाबा हरिगिरि धाम बखरी होकर जाना था, इसी रणनीति के तहत पति प्रशांत कुमार के द्वारा 7:30 बजे पत्नी मोना रानी एवं अपने बच्चे को लेकर घर से गढ़पुरा के निकला तथा योजना अनुसार बखरी थाना अंतर्गत जोकयाही पुल के पास पत्नी की हत्या कर दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments