Homeसीवानमैट्रिक एग्जाम में दोस्तों से कम नंबर आने पर छात्रा ने की...

मैट्रिक एग्जाम में दोस्तों से कम नंबर आने पर छात्रा ने की गले में फंदा लगा आत्महत्या

Bihar: सिवान जिले में मैट्रिक एग्जाम में दोस्तों से कम नंबर आने पर एक छात्रा ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली वहीं एक छात्रा की रिजल्ट देखने के बाद हार्ड अटैक से मौत हो गई, आत्महत्या करने वाली छात्रा की पहचान निशा कुमारी के रूप में हुई है जो नगर थाने के मखदूम सराय निवासी छोटू लाल चौधरी की पुत्री थी, वही हार्ट अटैक से मरने वाली छात्रा का नाम सौम्या परवीन है जो बड़हिया थाना क्षेत्र के लकरी दरगाह निवासी आजम अली की पुत्री थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

In Siwan district, a girl student committed suicide by hanging herself in her neck after getting less marks from her friends in the matriculation examination, while a girl student died of hard attack after seeing the result, the student who committed suicide has been identified as Nisha Kumari The name of the girl who died of heart attack is Soumya Parveen, who was the daughter of Chhotu Lal Chaudhary, resident of Makhdoom Sarai of Nagar police station, who was the daughter of Azam Ali, resident of Lakri Dargah of Barhiya police station area.

मृतका निशा कुमारी के परिजनों ने बताया कि वह शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा उसने इस बार मैट्रिक परीक्षा दी थी, गुरुवार को रिजल्ट जारी होने के बाद उसकी कई सारी सहेलिया फर्स्ट डिवीजन से पास कि थी जबकि उसका रिजल्ट सेकंड डिवीजन था इसी बात को लेकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर पंखे से फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

वही मृतका सौम्या परवीन के परिजनों ने बताया कि दोपहर 3 बजे मैट्रिक रिजल्ट आया था रिजल्ट को देखकर वह काफी उत्साहित थी लेकिन परिणाम में उसकी कई सहेली फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी जबकि सौम्या का रिजल्ट सेकेंड डिवीजन था, रिजल्ट देखते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मौत की वजह हार्ट अटैक बताई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments