Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पटना मेट्रो कार्य प्रणाली की लापरवाही तब सामने आई जब क्रेन के आसपास एक भी गार्ड मौजूद नहीं था और घटना के बाद बिना किसी को सूचना दिए क्रेन लेकर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल का जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें क्रेन मेट्रो के कार्य में लगा हुआ था। यह पटना मेट्रो की पहली लापरवाही नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में मोतिहारी रोहतास नेपाल के लोग पटना जंक्शन से उतरकर ऑटो से जीरो माइल स्थित बस स्टैंड की ओर जा रहे थे तभी राम कृष्ण नगर बाईपास पर यह हादसा हुआ।
मृतिको में पिंकी सरण, अभिनंदन मोतिहारी जिले सेमरा सकरदिरा का रहने वाला है।,लक्ष्मण दास जलेसर धाम नेपाल का रहने वाले हैं।, उपेंद्र कुमार बैठा रोहतास जिले प्रेमपुर पतारी गांव के है। सासाराम से आ रहे थे। वही तीन अन्य मृतकों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पिंकी शरण पटना के अनिसाबाद में ऑटो पर सवार हुई थी। जबकि उपेंद्र कुमार बैठा बस स्टैंड के पास। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि ऑटो का ड्राइवर मौके से फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल मेट्रो कर में लगे क्रेन और ड्राइवर को खोजा जा रहा है। वही मृतकों का पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में कराया जा रहा है।